सीएम आतिशी पर दिल्ली चुनाव 2025 में नामाकंन से पहले ही पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस ने सीएम द्वारा चुनाव प्रचार में सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करने पर एक एफआईआर दर्ज की है. चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ यह FIR दर्ज की है. साउथ-ईस्ट दिल्ली के गोविंदपूरी पुलिस थाने में यह FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के द्वारा अपने चुनावी कार्यालय के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करने पर यह एक्शन लिया गया है.
इस संबंध में दिल्ली पुलिस को 7 जनवरी को शिकायत मिली थी. जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जांच की और उनके आदेश पर ही 10 जनवरी को यह एफआईआर दर्ज की गई है. नियम के अनुसार चुनाव आचार संहिता लगने के बाद सत्ता में बैठी पार्टी सरकारी वाहनों का प्रयोग चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नहीं कर सकती है. हालांकि सरकारी कामकाज के दौरान इन वाहनों के प्रयोग पर कोई रोकटोक नहीं है.
आतिशी आज भरेंगी नामाकंन
आतिशी आज कालकाजी सीट से नामांकन भरने पहुंची हैं. उनका इससे पहले सोमवार को नामाकंन भरने का प्लान था. इससे पहले वो दिल्ली के मशहूर कालकजी मंदिर में पूजा करने भी पहुंची थी. इसके बाद वो अपने समर्थकों को लेकर नामांकन भरने डीएम दफ्तर भी पहुंची. हालांकि किसी कारणवश वो ऐसा नहीं कर पाई. यही वजह है कि सीएम अब आज फिर नामांकन भरने के लिए पहुंची हैं.