Saturday, July 5, 2025

CG – 16, 17 और 18,19 जनवरी को कई ट्रेनें रद्द

रायपुर : राजधानी रायपुर से ट्रेन के जरिए बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ जाने की सोच रहे लोगों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, रेलवे ने इस रूट पर चलने वाले कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस रूट पर चलने वाली 9 ट्रेने 16 जनवरी से 19 जनवरी तक रद्द रहेंगी।

मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इन कार्यों को तेजी से कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो गर्डर की लॉन्चिंग काम के लिए 16, 17 और 18 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस काम के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द हुई ये ट्रेन

16 जनवरी को 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल।

16 जनवरी को 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल।

16 जनवरी को 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू स्पेशल।

16 और 17 जनवरी को 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल।

17 जनवरी को 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल।

18 जनवरी को 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल।

18 जनवरी को 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल।

19 जनवरी को 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल।

19 जनवरी को 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -