न्यूज़ चांपा । आल इंडिया लिनेस क्लब्स चांपा के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने सत्र- 2025-2026 के लिए देव मिथिला भवन में पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लिनेस श्रीमति संगीता अग्रवाल और पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ शरद बीरथरे की उपस्थिति में शपथ ग्रहण संपन्न हुआ । कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ शरद बीरथरे और लिनेस संगीता अग्रवाल का स्वागत नवनिर्वाचित अध्यक्ष लिनेस कल्याणी केशरवानी और सचिव लिनेस ममता अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया । उसके बाद पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लिनेस संगीता अग्रवाल ने बड़ी बड़ी से क्लब के अध्यक्ष कल्याणी केशरवानी , सचिव ममता अग्रवाल और कोषाध्यक्ष कुमुदिनी द्विवेदी को शपथ ग्रहण कराया । उक्ताशय की जानकारी दैनिक समाचार-पत्रों से सम्बद्ध शशिभूषण सोनी को क्लब अध्यक्षा श्रीमती केसरवानी ने दी जिसे उन्होंने प्रेस को साझा किया । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर क्लब के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर नये सदस्य के रूप में रामा हांस्पीटल चांपा की संचालिका तथा अंचल की सुप्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमति धनेश्वरी-बृजमोहन जागृति , श्रीमती ललिता रमेश देवांगन और डॉक्टर इंदू साधवानी ने शपथ ग्रहण की । सभी सदस्यों ने नये क्लब मेंबरों का पुष्पगुच्छ और करतल ध्वनि देकर स्वागत-सत्कार किया । पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट शरद वीरथरे ने अपने संबोधन में नये क्लब मेंबरों का स्वागत करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी । उन्होंने आगे कहा कि ४२ वर्षों से संचालित इस क्लब से जुड़कर सभी ज़रूरतमंदों की सेवा करना होता हैं ।उन्होंने आशा व्यक्त की पूर्व की भांति क्लब अपने सेवा कार्य करेगा । पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट संगीता अग्रवाल ने क्लब के उद्देश्य और समय समय पर किए जाने वाले सेवा और प्रशासनिक कार्यों की जानकारी देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की । क्लब की अध्यक्ष कल्याणी-अश्विनी केशरवानी के आशा व्यक्त की कि पूरे वर्ष हम-सब मिलकर सेवा और प्रशासनिक गतिविधियों को संचालित कर क्लब को एक नई पहचान दिलाने का प्रयास करेंगे और डिस्ट्रिक्ट में क्लब की एक नई पहचान बनायेंगे । इस अवसर पर लिनेस पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट द्वय डॉ वीरथरे , संगीता अग्रवाल , गीता मोदी , ललिता देवांगन , डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति बहनजी और डॉ इंदू साधवानी , ममता अग्रवाल और प्राचार्य डॉ श्रीमति कुमुदिनी द्विवेदी उपस्थित थी ।
- Advertisement -