Thursday, January 29, 2026

इमली छापर चौक पर कोयला लोड ट्रेलर पलटने से हड़कंप, चालक को मामूली चोटें

कोरबा : जिले के कुसमुंडा की ओर से कोयला लोड कर जा रही ट्रेलर इमली चौक पर पलट गई। इस हादसे में चालक को मामूली चोट आई है, जबकि सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रेलर भी पलटे हुए ट्रेलर से गिरे कोयले की ढेर से फंस गई। हादसा आज शनिवार की तड़के सुबह की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुसमुंडा खदान की ओर से कोयला लोड कर निकली ट्रेलर CG 15 AC 4719 इमली छापर फटाक पार करते ही मोड के पास पलट गई। हादसे के समय सड़क पर लोगों की आवाजाही नहीं के बराबर थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -