Thursday, January 29, 2026

BOB Recruitment 2024: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

नई दिल्ली: Bank of Baroda Recruitment 2024 Deadline Deferred: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) एसओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज थी, लेकिन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 27 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के जरिए बीओबी 1267 पदों को भरेगा. उम्मीदवार नोटिफिकेशन की योग्यता, उम्र, रिजर्व की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बीओबी भर्ती 2025 के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

कैसे करें आवेदन 

  • बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं.
  • करियर टैब के तहत ‘Current Opportunities’ पर क्लिक करें.
  • विभिन्न विभागों में नियमित आधार पर पेशेवरों की भर्ती के अंतर्गत “Apply Now” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें.
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क का भुगतान करें.
  • अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -