Thursday, January 29, 2026

कनबेरी स्कूल में बच्चों से कराया जा रहा राशन ढुलाई का कार्य, हेड मास्टर स्कूल से नदारद

कोरबा, शिक्षा के मंदिर में बच्चो से मध्यान भोजन का राशन साइकिल से ढुलाई करवाया जा रहा है, पूरा मामला पूर्व माध्यमिक शाला कनबेरी का है जहां बच्चों से कार्य कार्य जा रहा है, कनबेरी सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश ने बताया की मामले की जानकारी मिली है और ये गलत तरीके से कार्य करवाया जा रहा है, हेड मास्टर किसी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने चले गए है,

ऐसे में सरकारी विद्यालय बच्चों के लिए दिक्कत है। सरकार के कड़े आदेश के बाद भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। विद्यालय में अच्छी शिक्षा पाने के लिए बच्चे समय पर पहुंचते है। लेकिन हेड मास्टर की घिनौनी करतूत देखने को मिली। बच्चों से स्कूल में मध्यान भोजन का राशन ढोने का कार्य कराया जाता है।

शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में ऐसा कुछ हो रहा है। जिससे आपका दिमाग हिल जाएगा। स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उजागर हुए मामले में ऐसा कहा जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं स्कूली बच्चों को पढ़ाई के बजाए मजदूरी कराई जा रही है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही दी जा रही है ऐसे में देखना होगा कि जिला शिक्षा अधिकारी दोषी हेड मास्टर को बचाने क्या प्रयास कर रहे है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -