Wednesday, January 14, 2026

‘हिटलर दीदी’ फेम एक्ट्रेस ने दिखाया कुंभ में भगदड़ से पहले का मंजर, ‘हे गंगा मैया…’

महाकुंभ के दौरान भगदड़ की खबर ने सबको विचलित कर दिया है। इस बीच कल्पवास के लिए वहां रुकीं एक्ट्रेस स्मिता सिंह ने भगदड़ के पहले के हालात दिखाए हैं। स्मिता टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। वह कुसुम, भाग्य विधाता, लुटेरी दुलहन और हिटलर दीदी जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। स्मिता 12 जनवरी से प्रयागराज से में हैं। वहां वह कल्पवासी की तरह रह रही हैं।

बताया था भगदड़ से पहले का हाल

स्मिता सिंह ने प्रयागराज की दो वीडियो क्लिप्स अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की हैं। इसमें सिर पर बोरी और गठरियां लिए लोगों की भीड़ दिख रही है। स्मिता बोलती हैं, शाम के सवा सात बजे संगम जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई है, हे प्रभु। दूसरी क्लिप में स्मिता ने बताया, ‘एक पतला सा चौराहा क्रॉस करने में हम लोगों को दस मिनट लगे, क्योंकि हम लोग दूध लेने जा रहे हैं और दूध मिला भी नहीं। शाम की चाय की जगह कुछ लोग बोले कि दीदी आइसक्रीम खा लो, अब हम लोग भगवान का नाम लेकर जा रहे हैं दूसरी दुकान पर देखने कि दूध मिलता है कि नहीं क्योंकि ठंड बहुत है और भीड़ इतनी है। जय गंगा मैया।’

स्मिता ने दो हफ्ते से कर रहीं पोस्ट

स्मिता प्रयागराज से तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। कुछ क्लिप्स में वह कई नागा साधुओं से बातचीत करती और और आशीर्वाद लेती दिख रही हैं। एक क्लिप में बाबा ने उन्हें रुद्राक्ष भी दिया है। कुछ वीडियोज में वह कुंभ की व्यवस्थाओं पर बात करती भी दिखी हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -