मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब, जुआ एवं गांजा बिकी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा था जिसके परिपालन में दिनांक 01.02.2025 को अवैध शराब रेड कार्यवाही पर अवैध शराब रखकर परिवहन करने की सूचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रापुसे) एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शक्ति श्री मनीष कुंवर को सूचना के बारे में अवगत कराकर कुशल दिशा निर्देशन प्राप्त होने पर ग्राम गाडामोड़ नहरपार में आरोपी कृष्णा भारद्वाज पिता चमरु भारद्वाज उम्र 25 साल साकिन गाडामोड़ थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ.ग.) द्वारा एक पीले रंग की पांच लीटर व एक 01 लिटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में कुल 06 लिटर भरी हुई कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 600/रू एवं दूसरे आरोपी लोचन खैरवार पिता रामेश्वर उम्र 22 वर्ष साकिन कारीभांवर थाना जैजैपुर से एक पीले रंग की 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में 05 लीटर व एक प्लास्टिक बाटल मे 01 लिटर कुल 06 लीटर भरी हुई कच्ची महुआ शराब कीमती 600/रू को वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी कृष्णा भारद्वाज व लोचन खैरवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही निरीक्षक गगन बाजपेई थाना प्रभारी जैजैपुर के नेतृत्व में प्र.आर. 339 विष्णु कश्यप, प्र.आर 56 निरेश नेताम , आर. 202,295, 276 का विशेष योगदान रहा है।
अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखने वाला आरोपीयों को 07 लीटर व 06 लिटर कच्ची महुआ शराब के साथ किया गिरफ्तार
- Advertisement -