रायपुर : कहते है अपराध से घृणा करें… अपराधी से नहीं… लेकिन मां के लिए तो उसका बेटा… अनमोल है, भले ही उसने कोई अपराध क्यों न किया हो… ऐसे ही एक मां एनडीसीएस एक्ट में सजा काट रहे बेटे से मिलने जेल पहुंची. दिन भी खास था, क्योंकि उसके बेटे का जन्मदिन था… मां जेल पहुंची और इंट्री के बाद उसे बेटे से मिलने का 10 मिनट का समय मिला… लेकिन बेटे को उनसके जन्मदिन पर जेल में प्रहरियों से पिटाई गिफ्ट में मिली.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुरुषोत्तम पांडे ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा पीयूष पांडे 18 महीने से रायपुर केंद्रीय जेल में बंद है. बीते शुक्रवार यानी 31 जनवरी को उसके जन्मदिन पर उसकी मां उससे मिलने गई थी. इस दौरान मिलने का समय 10 मिनट से अधिक होने पर प्रहरी बंदी की मां से 10 हजार रुपए की मांग करने लगे. वहीं पैसे न देने पर प्रहरियों ने पीयूष के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिया है. इस घटना में उसका घुटना भी टूट गया है.
पुरुषोत्तम पांडे ने कहा कि इस मामले में जेल प्रशासन से जानकारी मांगने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है. उनका आरोप है कि उनके बेटे पीयूष को जेल के अंदर जान का खतरा है. वे फिलहाल रायपुर से बाहर हैं, जैसे ही वे रायपुर पहुंचेंगे तब वे एसपी से घटना की शिकायत करेंगे. उन्होंने इस मामले में प्रशासन से प्रहरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.