Monday, February 3, 2025

प्रांतीय गोर्खाली समाज छ.ग. का सामाजिक मिलन व वनभ़ोज

- Advertisement -

आज दिनांक 2/2/2025 को प्रांतीय गोर्खाली समाज छ.ग. का सामाजिक मिलन व वनभ़ोज का कार्यक्रम झोरा घाट में समाज के संरक्षक श्री असीम थापा, संरक्षक श्री अनिल कुमार मिश्रा, संरक्षक श्री नरेन्द्र गुरुंग, प्रांतीय अध्यक्ष श्री कृष्ण बी. गौतम, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सम्पत यादव,‌ महासचिव श्रीमती ललिता सिंह, जिलाध्यक्ष श्री शंकर पुरी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती भारती गुरुंग, सचिव श्री कमान सिंह कठायत,संगठन सचिव श्रीमती माया थापा, कोषाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा सिंह, सह कोषाध्यक्ष श्रीमती शकुन गुरुंग, ब्लॉक अध्यक्ष बालको श्री सी. बी.थामी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री विकास तमांग, ब्लॉक अध्यक्ष बांकी श्रीमती माया थापा, ब्लॉक अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश विष्ट सहित कुल 150 सदस्यों के द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल हुए! इस कार्यक्रम में तीनों संरक्षक को स्मृति के रूप में तीन पौधे भेंट किया गया, समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित होने UKसे आई श्रीमती दिलमाया गुरुंग, चिरमिरी से आई श्रीमती शशी कला सिंह एवं सरगुजा से आई श्रीमती सरस्वती सिंह को शाल और श्रीफल भेंट किया गया!इसी क्रम में महिलाओं और बच्चों का खेल प्रतियोगिता जैसे कि, बैलून गेम, स्पून मटर गेम, म्यूजिकल चेयर गेम इत्यादि कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया! सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री प्रकाश क्षेत्री को वेस्ट डांस के लिए पुरस्कृत किया गया! कार्यक्रम का संचालन श्री सन्तोष बहादुर सोनी, श्रीमती दुर्गा सिंह, श्रीमती माया थापा और श्रीमती ललिता सिंह ने किया!

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -