कोरबा। दीपका पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 18 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 1 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों में बृजपाल सिंह धनुवार, मनोज कुमार रोहिदास, विदेशी यादव, अनिल यादव, मो. अफाफ, रूप नारायण गोंड, समारू यादव सहित अन्य शामिल हैं। फरार आरोपी जय सिंह पटेल पर अलग से मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन की जा रही है।