गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के पतगवां गांव में शराबी युवक ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी पर टंगिया से जानलेवा हमला किया. इस घटना में प्रत्याशी बाल-बाल बचे. पीड़ित की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से रत्नेश तिवारी भाजपा समर्थित प्रत्याशी हैं. वह अपनी गाड़ी में बैठा था, तभी शराबी युवक दुर्गेश कश्यप आया और उस पर टंगिया से हमला कर फरार हो गया.
इस घटना में प्रत्याशी रत्नेश तिवारी बाल-बाल बचे. एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि पीड़ित प्रत्याशी की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.