रायपुर: 11 फरवरी को हुए नगरीय निकाय चुनाव के बाद गुढ़ियारी थाना इलाके में एक युवक के अपहरण और मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपियों ने अविनाश कोसले नामक युवक को बेरहमी से पीटा और फिर जबरन स्कॉर्पियो में बिठाकर ले जाने की कोशिश की। पीड़ित युवक के अनुसार, आरोपियों ने करीब एक घंटे तक उसे गाड़ी में घुमाया और लगातार मारपीट की, फिर उसे भारत माता चौक के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है।
- Advertisement -



