नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर ने प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II और डेटा एंट्री ऑपरेटर पोस्ट के लिए आवेदन मांगे है. इसके लिए एम्स बिलासपुर ने जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप इस पोस्ट के लिए खुद को योग्य समझते हैं तो आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाना होगा. आवेदन करने की लास्ट डेट 3 मार्च 2025 है.
AIIMS Recruitment 2025 Eligibility: ये होनी चाहिए योग्यता
प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स-II के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं में साइंस विषय से पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित फील्ड में डिप्लोमा (MLT/DMLT) होना चाहिए. इसके अलावा अपने संबंधित क्षेत्र में 5 साल का अनुभव या 3 साल का जनरल नर्सिंग और मीडवाइफरी (GNM) कोर्स किया हुआ होना चाहिए.
आयु सीमा
प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स-II के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से 28 वर्ष होनी चाहिए. डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
सलेक्शन के बाद इतनी मिलेगी नौकरी
प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III/प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स-II- 20,000 + HRA (स्वीकृत दर के अनुसार) प्रति माह.
डेटा एंट्री ऑपरेटर- 18,000 रुपये हर महीने मिलेंगे.
ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सलेक्शन इंटरव्यू के जरिए होगा. चयन समिति द्वारा तय तारीख और जगह की जानकारी ईमेल के जरिए दे दी जाएगी.