Friday, October 24, 2025

दंतेवाड़ा IED ब्लास्ट में घायल CRPF का हेड कॉन्स्टेबल शहीद

रायपुर : दंतेवाड़ा IED ब्लास्ट में घायल CRPF का हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया है। X में CRPF ने कहा, दिनांक 11 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में संचालित माओवाद विरोधी अभियान के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए #CRPF की 231 बटालियन के बहादुर हैड कॉन्स्टेबल महिमा नंद शुक्ला ने 20 फरवरी को एम्स, नई दिल्ली में अंतिम सांस ली।

कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अपने शूरवीर के अदम्य साहस, शौर्य एवं मातृभूमि के प्रति समर्पण को सीआरपीएफ नमन करती है। हम अपने वीर के परिवार के साथ सदैव खड़े हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -