धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल लगातार चर्चा में बने हुए हैं। दोनों की शादी में बिखराव की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कई जगह दावा किया जा रहा है कि दोनों अब अलग हो चुके हैं और तलाक भी तय हो चुका है। इन चर्चाओं के बीच ही दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अटपटे पोस्ट से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। अब हाल में ही गुरुवार को धनश्री वर्मा ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट पर लोगों की निगाहें टिक गई हैं और इसे लोग खूब वायरल कर रहे हैं। धनश्री का ये पोस्ट भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से उनके तलाक की खबरों के सामने आने के कुछ घंटों बाद आया है।
धनश्री ने किया ये पोस्ट
धनश्री ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘तनाव से धन्य होने तक – क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है कि कैसे परमेश्वर हमारी चिंताओं और परीक्षणों को आशीर्वाद में बदल सकता है? यदि आप आज किसी बात को लेकर तनाव में हैं, तो जान लें कि आपके पास एक विकल्प है। आप या तो चिंता करते रह सकते हैं, या आप सब कुछ परमेश्वर को सौंप सकते हैं और हर चीज़ के बारे में प्रार्थना करने का विकल्प चुन सकते हैं। यह विश्वास रखने में शक्ति है कि परमेश्वर आपकी भलाई के लिए सभी चीजों को एक साथ काम कर सकता है।’ इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अब अटकलें और भी तेज हो गई हैं। इस जोड़ी के फैंस काफी निराश हो रहे हैं और अलग-अलग रिएक्शन से सोशल मीडिया पर बाढ़ ला दिए हैं।
ऐसे शुरू हुईं तलाक की अफवाहें
इस पोस्ट को धनश्री वर्मा ने अपनी स्टोरी पर शेयर किया है। धनश्री वर्मा इसके जरिये क्या कहना चाह रही हैं ये तो साफ नहीं है, लेकिन लोग इसे तलाक से जोड़ कर देख रहे हैं। बता दें, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी में परेशानियां तब सामने आईं जब कुछ महीने पहले दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से धनश्री वर्मा के साथ सभी सोशल मीडिया तस्वीरें भी हटा दीं। धनश्री द्वारा अपने इंस्टाग्राम नाम से ‘चहल’ हटाने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं। धनश्री वर्मा ने यह कदम तब उठाया जब युजवेंद्र ने एक क्रिप्टिक स्टोरी पोस्ट की जिसमें लिखा था, ‘नया जीवन शुरू हो रहा है।’ गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने 11 दिसंबर, 2020 को गुरुग्राम में एक निजी समारोह में धनश्री वर्मा के साथ शादी की थी।