कोरबा जिले में दूसरे चरण के मतदान अंतर्गत पौड़ी-उपरोड़ा जनपद क्षेत्र में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो गया हैं। जिसमें जनपद पंचायत पौड़ी-उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत साखो में सरपंच पद के प्रत्याशी परमल सिंह कंवर ने भारी मतों से सरपंच के चुनाव में जीत हासिल की।
जानकारी के अनुसार इस ग्राम पंचायत में उन्हें दूसरी बार सरपंच पद पर भारी मतों से विजयी होकर सरपंच बनाया गया है। नवनिर्वाचित सरपंच परमल सिंह कंवर ने कहा कि जिस विश्वास और आशा के साथ ग्रामीणों ने जिताया है मैं जनता के सभी समस्याओं के समाधान के लिए मेरे द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा, सभी की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है ग्राम पंचायत के विकास एवं ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ हमेशा दिलाऊंगा, साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत के समस्त नागरिकों को इस जीत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
- Advertisement -
- Advertisement -