Sunday, February 23, 2025

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : नक्सल इलाकों में हेलीकॉप्टर से भेजी गई पोलिंग पार्टी, 23 फरवरी को ग्रामीण चुनेंगे गांव की सरकार

- Advertisement -

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय चुनाव के दो चरण पूरे हो गए हैं. अब तीसरे चरण के लिए 23 फरवरी को वोटिंग होगी. सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव संपन्न कराने के लिए हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी भेजी गई हैं. इस इलाके के लोग गांव की सरकार चुनने के लिए वोट डालेंगे.

नक्सल इलाका होने के कारण चुनौती

त्रिस्तरीय पंचायत के तीसरे और अंतिम चरण के लिए कोंटा ब्लॉक में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुकमा जिले का ये ब्लॉक धुर नक्सल प्रभावित है. यहां चुनाव करवाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. ऐसे में इस बार  फिर से मतदान करवाने के लिए पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है.

18 केंद्रों में भेजी गई है पार्टी 

कोंटा के रिटर्निंग ऑफिसर गिरीश निंबालकर ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाके के 18 मतदान केंद्रों में हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी भेजी गई है. 23 फरवरी को कोंटा ब्लॉक में पंचायत चुनाव होना है. यहां ग्रामीण पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्य और जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए वोट देंगे. क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर दो दिन पहले पोलिंग पार्टी रवाना की गई है. इस इलाके में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -