कोरबा : कोरबा जिले में कटघोरा थानांतर्गत इंदिरा नगर में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती ने कीटनाशक का सेवन कर अपनी जान दे दी। युवती ने किन कारणों से अपनी जान दी है इस बात का पता नहीं चल सका है। युवती का नाम तुलसी पटेल है,जो अपने नाना के साथ रहती थी।
ताया जा रहा है,कि रविवार की सुबह उसका नाना अपने काम से घर से बाहर चला गया था। वापस जब वह घर लौटा तो तुलसी के मुंह से झाग निकल रहा था। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। जिला असलताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया की जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मिले मेमू के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया जहां बताया गया कि नाना के घर पर बचपन से रहती थी और वहीं रहकर पढ़ाई कर रही थी जहां आठवीं पास करने के बाद अपने नाना के साथ घर का काम करती थी घर में सब्जी भाजी लगते हैं जिसे बाजार और मंडी में बेचकर जीवन यापन करते।
रविवार के दोपहर भी यही हुआ मृतिका के नाना बाड़ी से सब्जी तोड़कर बाजार बेचे गए हुए थे जब वापस लौटा तो मुंह से झाग निकल रहा था और हालत गंभीर थी तत्काल उसे निजी वाहन की मदद से अस्पताल आ गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है,कि मौत के बाद युवती का मोबाईल भी गायग हो गया है। इन सब बातों से भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने लाश का पीएम कराया,फिर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।