Monday, March 10, 2025

महाशिवरात्रि पर्व पर जय मां सर्वमंगला गौसेवाधाम में हुआ गौपूजन

कोरबा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जय मां सर्वमंगला गौसेवाधाम कोरबा में गौपूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में गौसेवकों ने सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर संजु देवी राजपूत, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, योगेश जैन, अशोक मोदी, देवी लाल केडिया, आशीष गोयल, दिनेश पटेल, जगदीश पटेल तथा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

गौसेवा के प्रति समर्पित राजू ठाकुर, आशुतोष गुप्ता, उमंग सोनी सहित बजरंग दल बरहमपुर के गौसेवकों ने भी गौपूजन में भाग लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गौमाता की पूजा-अर्चना कर समस्त समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।

गौसेवकों ने बताया कि महाशिवरात्रि पर गौपूजन का विशेष महत्व होता है, जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा एवं आध्यात्मिक शुद्धता प्राप्त होती है। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को गौमहिमा से जुड़े प्रसंग सुनाए गए और गौसंरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -