⏩मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.02.2025 को प्रार्थी गणेश सराफ निवासी चांपा थाना चांपा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी सप्ताहिक बाजारो में जाकर सोना, चांदी का फुटकर विक्री करता है जो कि दिनांक 26.02.2025 को बुधवारी बाजार जांजगीर में सोना, चांदी का व्यापार करने आया था विक्री के दौरान शाम करीबन 04.00 बजे सोने चांदी के बैग को बगल में रखकर बैठा था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसका बैग चोरी कर ले गया है जिसमें सोने चांदी के जेवरात जुमला किमती 3,50,000/ रूपया था कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
⏩चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता हो देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मशरूका का पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अति पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा श्री उमेश कुमार कश्यप एवं DSP जांजगीर कविता राजपूत के कुशल गार्गदर्शन में गुखबीर सूचना गिला कि उक्त उक्त चोरी के संदेहीगण भीगखोज माखन डबरी के निवासी है जिस पर तकनिकी साक्ष्य एकत्र साक्ष्य को मुखबीर से पुष्टि कराया गया जो बताया कि माखन डबरी निवासी कलिंगा गोड़ शिवरात्रि के दिन से कहीं बाहर था जो आज ही आया है और घर में अपने कुल देवता का पुजाई कार्यक्रम रखा है ऐसा यह लोग तब करते है जब कोई बड़ी घटना करकेआते है तत्काल सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना किया गया कलिंगा गोड़ पिता संलोचना गोड़ उम्र 40 साल निवासी माखन डबरी करसीबहरा को उसके निवास स्थान से हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिससे गहन पूछताछ कर दिनांक 26.02.2025 को अपने साथी राजेश सौरा पिता मामचंद सौरा उम्र 49 साल निवासी हाल माखन डबरी करसीबहरा तथा प्रकरण में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक को साथ लेकर शिवरीनारायण होते हुए लगने वाले सप्ताहिक बाजारो का पता करते हुए जांजगीर पहुचा व जांजगीर के सप्ताहिक बजार में जहां पर सोने चांदी के व्यापारी दूकान लगायें थे उसमें से एक व्यापारी बैठा हुआ सोया हुआ लग रहा था आरोपीगणो के द्वारा विधि से संघर्षरत बालक के माध्यम से चोरी कराकर समान को लेकर फरार हो गयें रास्ते में सोने चांदी को बैग से निकाल कर दुसरे थैले में डाल लियें और उस थैले को शिवरीनारायण के नदी में फेंकते हुए अपने घर माखन डबरी आ गयें तथा सोने चांदी को घर के पीछे इंटो के ढेर में छुपाकर रख दियें। सोने चांदी के जेवरात को बरामद करने हेतु तथा अन्य आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेने हेतु पूनः टीम रवाना होकर सामान बरामद कर विधिवत कार्यवाही मौके पर पूर्ण किया गया। चोरी गई मशरूका सोने चांदी के जेवरात किमती 3 लाख 50 हजार रूपयें को बरामद हुयी। बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया बाद आरोपीगणों का न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल में दाखिल कराया गया एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह सुधार हेतु दाखिल कराया गया।
⏩ संपूर्ण कार्यवाही में निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सायबर सेल प्रभारी उपनिरी पारस पटेल, प्रआर मनोज तिग्गा, आर. रोहित कहरा, प्रदीप दुबे. गिरीश कश्यप एवं थाना जांजगीर से सउनि राप्रसाद बघेल. प्रआर राजकुमार चन्द्रा, ईश्वरी राठौर, आशुतोष कर्स की सराहनीय योगदान रहा।