उरगा : उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पटाढ़ी स्थित ओवर ब्रिज पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने सेल्टास कार (क्रमांक CG12BL8811) को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हैरानी की बात यह रही कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुँच गए, लेकिन कार में सवार कोई भी व्यक्ति वहाँ मौजूद नहीं था। चालक और अन्य सवारों के अचानक लापता हो जाने से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे में किसी को चोट लगी है या नहीं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी है। कार के मालिक और उसमें सवार लोगों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।