मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे) द्वारा नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती श्री मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा है कि 04.03.2025 को जरिये मुखबीर सूबना मिली कि मालखरौदा मोड टेमर मे एक ब्यक्ति नीला रंग का टी शर्ट काला रंग का लोवर पहना है। जो बिकी करने के लिए देशी प्लेन शराब अपने कब्जे में रखा है कि मुखबीर सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया जो बताये गये हुलिया एक ब्यक्ति पकड़ा गया जिससे नाम पत्ता पूछने अपना नाम संजय कुमार पिता मनहरण लाल उम्र 29 वर्ष साकिन टेमर सक्ती जिला सक्ती (छ०ग०) का होना बताया जो एक सफेद रंग के थैला में 32 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक मे 180 एमएल भरी हुई कुल 05 लीटर 760 एमएल किमती 2880 रूपये रखे मिला, जिसे उक्त शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज/लायसेंस हो तो पेश करने हेतु नोटिस दिए जाने पर कोई वैध दस्तावेज या लायसेंस नहीं होना लिखित में दिया जिससे उपरोक्त शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी संजय कुमार का कृत्य धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रधान आर उमेश साहू, आरक्षक यादराम चंद्रा, जोगेश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अवैध रूप देशी शराब बिक्री हेतु रखने वाला आरोपी संजय कुमार पिता मनहरण लाल उम्र 29 वर्ष साकिन टेमर गिरफ्तार
- Advertisement -
- Advertisement -