Monday, March 10, 2025

Gujarat: विमेंस डे पर PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर खास पहल, सिर्फ महिला पुलिसकर्मी करेंगी ये काम

International Womens Day: गुजरात में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी गुजारत में होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी. प्रदेश के एक मंत्री ने गुरुवार (06 मार्च) को कहा कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे उसकी सुरक्षा व्यवस्था की कमान केवल महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगी.

राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि देश में यह पहली ऐसी पहल होगी. उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है. भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी. नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर उनके आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी.’’

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने क्या कहा?

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, ”महिला पुलिसकर्मियों में आईपीएस अधिकारी और आरक्षी शामिल होंगी. प्रधानमंत्री शुक्रवार (8 मार्च) और शनिवार (9 मार्च) को गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जिस दौरान वह आठ मार्च को वानसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे.

सीनियर महिला IPS अधिकारी करेंगी सुरक्षा की निगरानी

मंत्री हर्ष सांघवी ने आगे कहा, ‘‘ 2,100 से अधिक आरक्षी, 187 सब इंसपेक्टर, 61 पुलिस इंस्पेक्टर, 16 डीएसपी, पांच एसपी, एक पुलिस महानिरीक्षक और एडिशनल डीजीपी रैंक की एक अधिकारी समेत सभी महिला पुलिसकर्मी उस दिन सुरक्षा संभालेंगी.’’ मंत्री ने कहा कि सीनियर महिला आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुणा तोरावाने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगी.

उन्होंने ये भी कहा कि यह पहल महिला दिवस पर दुनिया को एक मजबूत संदेश देगी और यह भी बताएगी कि गुजरात को एक सुरक्षित राज्य बनाने में महिलाएं किस तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -