Thursday, October 23, 2025

दफ्तरों के चक्कर काटने से मिलेगी छुट्टी, ATM से चंद सेकेंड में निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, जानें क्या है EPFO 3.0?

EPFO 3.0: EPFO को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) जल्द ही EPFO 3.0 लॉन्‍च कर सकता है. इसकी जानकारी केन्‍द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने दी. इसके तहत ईपीएफ मेंबर्स को कई बेनिफिट्स मिलेंगे और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से छुट्टी मिल जाएगी. अब जानते हैं क्या है EPFO 3.0?

अब बैंक अकाउंट के जैसे काम करेगा PF अकाउंट

केंद्रीय मंत्री की दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में  ईपीएफओ ​​का 3.0 वर्जन आने वाला है. यह एक डिजिटल सिस्टम होगा, जिसके तहत ईपीएफओ का कामकाज भी अब बैंक के जैसे होगा. इसकी मदद से PF का पैसा बिना किसी झंझट के सीधे ATM से निकाल सकेंगे. ईपीएफओ सदस्य अपने सारे काम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के जरिए कर सकेंगे. मनसुख मांडविया ने कहा कि अब पीएफ का पैसे निकालने के लिए लोगों को न तो ईपीएफ कार्यालयों के चक्कर काटने होंगे और न ही एम्प्लॉयर के पास जाना होगा.

चंद सेकेंड्स में निकाल सकेंगे PF का पैसा

EPFO 3.0 के तहत पीएफ का पैसा अब पूरी तरह से आपके कंट्रोल में होगा और आप जब चाहे ATM से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे. अब तक पीएफ निकालने के लिए फार्म भरने पड़ते थे. HR से साइन कराना पड़ता था. EPFO 3.0 के तहत आप अपने बैंक अकाउंट की ही तरह अपने पीएफ अकाउंट से जब चाहे तब पैसे निकाल सकेंगे. यानी कि अब चंद सेकेंड में पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे. इस ऐप के जरिए आप जब चाहे पीएफ स्टेटस या बैलेंस चेक कर सकते हैं, क्लेम सेटलमेंट कर सकते हैं. यानी कि EPFO 3.0 के जरिए कागजी कार्रवाई से छुट्टी मिल जाएगी.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -