Monday, March 10, 2025

नगरीय निकाय चुनाव पश्चात् पदभार ग्रहण समारोह

न्यूज़ जांजगीर-चांपा । प्रदीप नामदेव जी को दूसरी बार नपाध्यक्ष चांपा के रुप में शपथग्रहण करने पर बधाईयां । यह उनकी कड़ी मेहनत ,लगन और पार्टी के प्रति समर्पण का प्रतिफल हैं।

भाजपा के समर्पित सिपाही, सहज-सरल और मृदुभाषी , वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद अमरजीत सिंह खटकर 15 मत हासिल करते हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष बने हैं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दुर्गा देवांगन को 11 मत प्राप्त हुए जबकि एक मत निर्दलीय प्रत्याशी को मिला ।

वार्ड क्रमांक 24 के मिलनसार व्यक्तित्व ! अथ श्री अमरजीत सिंह खटकर कथा , चौथी पारी की शुरुआत नपा उपाध्यक्ष दायित्व मिलने से हो ।

नगर भाजपा मंडल के सच्चें सिपाही अमरजीत सिंह खटकर ऊर्फ काके जी किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं । अविभाजित मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री रह चुके बलिहार सिंह के भतीजे तथा नव-निर्वाचित पार्षद वार्ड क्रमांक 24 हैं। उन्होंने नगर पालिका परिषद चांपा में अपनी चौथी पारी की शुरुआत जन-सेवा के साथ कर किया
हैं । नगरीय निकाय चुनाव वार्ड पार्षद के रुप में तीन बार और एक बार उनकी अर्द्धांगिनी श्रीमति खटकर निर्वाचित होने के जनता-जनार्दन की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने कोई नही छोड़ी हैं । शशिभूषण सोनी ने बताया कि सहज-सरल और मृदुभाषी काके-दा अपने क़दम सोच-समझकर रखते हैं , नगर पालिका परिषद चांपा में अब उनके अनुभवों और सेवाओं का लाभ जनता-जनार्दन उठायेगी , क्योंकि उन्हें नगर पालिका में पार्टी की ओर से उपाध्यक्ष पद की महती जिम्मेदारी दी गई हैं । भाजपा नगर मंडल के सदस्यों और समर्थकों में पूर्व खाद्य मंत्री सरदार बलिहार सिंह के भतीजे अमरजीत खटकर एक प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व हैं । यहां पर यह बताना लाजिमी हैं कि हाल ही में नगर मंडल ने पूरे वार्ड में सदस्यता अभियान चलाया था , जिसमें नए सदस्यों को आपस में पार्टी की विचारधारा से जोड़ने और पार्टी की गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया था,ऐसे कार्यक्रमों से पार्टी की एकता और संगठन को मजबूती मिलती हैं । इन सभी में काके भाई अग्रणी रहे, जिसका लाभ उन्हें वार्ड क्रमांक 24 चुनाव में देखने को मिला । आइए हम-सब अब अमरजीत सिंह खटकर की सेवाओं का सम्मान करे और उनके मनोबल को ऊंचा उठाएं।

विनम्रता और सम्मान की सद्भावना का मिसाल, खटकर जी ।

नगरीय निकाय चुनाव-2025 चांपा नगर पालिका परिषद के नव-निर्वाचित पार्षद अमरजीत सिंह खटकर ने अपनी जीत के तुरंत बाद बरपाली चौक स्थित वयोवृद्ध रोशनलाल निवास स्थल पहुंचकर दादा-दादी रोशनलाल , श्रीमति कमला देवी अग्रवाल और परिवार जनों का आशीर्वाद लिया । यह एक सुंदर और सम्मान जनक कार्य हैं ,जो कि काके सरदार की विनम्रता और सम्मान की भावना को दर्शाता हैं ।

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पार्षदों को बधाई देने तांता लगा हुआ हैं।

शपथग्रहण समारोह के बाद नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पूरी टीम तथा सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बधाई और शुभकामनाएं देने नगर की जनता-जनार्दन बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं ,जिन्होंने सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं । यह उनके लिए एक गौरवान्वित अनुभूति हैं‌ और हम सब जनता-जनार्दन को उम्मीद हैं कि वे आगे भी सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएंगे ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -