Saturday, July 5, 2025

रेड क्रॉस सोसाइटी HTPS में रक्तदान शिविर संपन्न

कोरबा lभारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला कोरबा व हसदेव ताप विद्युत गृह चिकित्सालय दरी कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें सबसे कम उम्र के रक्तदाता छात्र अंबुज साहू प्रथम बार रक्तदान कर राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित हुए l
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला कोरबा के चेयरमैन राम सिंह अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश बगड़िया, राज्य प्रतिनिधि योगेश जैन, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार सिन्हा ने हसदेव ताप विद्युत गृह चिकित्सालय दरी कोरबा में उपस्थित होकर रक्तदान महादान में भाग लियाl
रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट मैनेजर पीके सॉइल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एम के गुप्ता ,डॉक्टर मंजुला साहू, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्वेतांबरी महंत , वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ रेनू कौशिक, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रीति कुजूर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण पटेल, चिकित्सा अधिकारी डॉ निर्मल डॉक्टर सागर ,मधुरिमा लाल एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में अतिथियों ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ कियाl
इस अवसर पर मुख्य अभियंता ने अपने सहयोगियों के साथ रक्तदान शिविर मे रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन राम सिंह अग्रवाल सहित सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी जिले में रक्तदान शिविर आयोजन में महती भूमिका का निर्वहन के साथ सेवाभाव से काम करने के लिए समिति को धन्यवाद हमारे हसदेव ताप विद्युत गृह चिकित्सालय दरी कोरबा में आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद तथा आगे भी रेड क्रॉस सोसाइटी का सहयोग हमें प्राप्त होगा ऐसी उम्मीद हैl
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन राम सिंह अग्रवाल ने HTPS दरी के मुख्य अभियंता श्रीवास्तव एवं उनके सहयोगियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दियाI

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -