कोरबा : कोरबा में जनपद सदस्य पति अरविंद भगत पर मारपीट का आरोप लगा है। बीती रात एक मरीज को अपनी कार में लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जनपद सदस्य पति मुख्य द्वार पर तेजी से हॉर्न बजाने लगा। मना करने पर उसके द्वारा चिकत्सिक के साथ बुरा बर्ताव किया गया,साथ ही मुक्तिांजलि वाहन के चालक से मारपीट भी की गई ये आरोप लगाया है मुक्ताजंलि वाहन के चालक ने मामले की शिकायत पुलिस से की गई है,जिसके द्वारा अपराध कायम कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है।
कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में मुक्तिांजलि वाहन के कर्मचारी राजेश्वर महंत ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। कोरबा जनपद सदस्य का पति अरविंद भगत पर आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात घटनाक्रम सामने आया। बताया जा रहा है,कि जनपद सदस्य पति अरविंद भगत नक्तिखार मुख्य मार्ग पर एक्सीडेंट होने की सूचना पर कार से पहुचा जहा बाइक सवार तीन लोग घायल थे दादर निवासी कला बाई को गम्भीर चोंटे आई थी उसे लेकर वो कार से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुचा।
मुक्ताजंलि वाहन के चालक राजेश्वर दास ने बताया कि आपातकालीन द्वार पर जोर जोर से हॉर्न बजाने लगान,मौके पर पदस्थ डॉक्टर ने जब उसे मना किया तब अरविंद भगत चिकित्सक के साथ बदतमीजी करने लगा। इतने में मौके पर मौजूद मुक्तिांजलि वाहन के चालक राजेश्वर दास ने उसे ऐसा करने से मना किया तब उसने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने रात में ही सीविल लाईन थाना पहुंचकर में मामले की शिकायत की है। अपराध कायम कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
वहीं इस मामले में अरविंद भगत ने कहा कि जब अस्पताल परिसर मरीज लेकर पहुंचा इस दौरान मुक्ताजंलि वाहन के चालाक और ड्यूटी पर तैनात गार्ड राजेश उरांव के द्वारा उनके साथ बदतमीजी और गाली गलौज की गई वही मारपीट भी किया गया उसने इसकी शिकायत एसपी से की है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच करवाई में जुट गई है। जिला मेडिकल कॉलेज परिसर में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।