Thursday, March 13, 2025

ग्रामीण जन शिकायत लेकर पहुंचे विधुत वितरण कम्पनी कार्य पालन अभियंता जगदलपुर

ग्राम पंचायत सांवरा बकावंड ब्लॉक बस्तर जिला में स्थापित 25 केवी का ट्रासफार्मर अब तक 4 से 5 बार खराब हो चुका है जिससे ग्राम वासी को अत्यधिक परेशानीयों का सामना करना पढ़ रहा है बार बार ट्रासफार्मर खराब होने के कारण गाँव में विधुत की आपूर्ति लगातार बाधित रहती है जिससे किसानों की सिंचाई विद्यार्थीयों की पढ़ाई व्यापारिक गतिविधिया एवं घरेलू कार्य प्रभावित हो रहें हैं ग्राम पंचायत सांवरा के गोटरलागुड़ा पारा और चिकलगुड़ा पारा में अत्यधिक परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है । ग्राम वासीयों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि ग्राम में बढ़ती जनसंख्या और बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए वर्तमान में 25 केवी ट्रासफार्मर को हटा कर 63 केवी ट्रासफार्मर लगाने की कष्ट करे इस समय ग्राम पंचायत सांवरा के सरपंच श्रीमती आसमती बघेल, उप सरपंच विकास गुप्ता , पंच गोलूb सोनवानी ,सोनू बघेल, जनेकराम कश्यप, एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -