Thursday, March 13, 2025

टेक्सास में सड़क से आग की हरी लपटें उठते देख लोग हैरान, आसपास की इमारतों को कराया गया खाली

अमेरिका के टेक्सास में सड़कों से हरे रंग की आग की लपटें उठ रही हैं। यह देखकर लोगों के बीच दहशत फैल गई है। अग्निशमन अधिकारियों ने इस बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। मगर अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। बता दें कि लब्बॉक में टेक्सास टेक कैंपस के मैनहोल से यह हरे रंग की लपटें उठ रही हैं। लब्बॉक फायर रेस्क्यू का कहना है कि यह कैंपस में “कई जगह आग” लगी है। इसे बुझाने में टीमें जुटी हुई हैं। इलाके में सभी इमारतों को खाली करा दिया गया है।

https://twitter.com/i/status/1899993336368562418

आशंका है कि यह ग्रीन गैस से उठती हुई लपटें हो सकती हैं। अग्निशमन दल आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं। यह आग लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। टेक्सास में एक जगह नहीं, बल्कि कई जगह पर इस तरह हरी रंग में उठती आग की लपटों को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -