Saturday, March 15, 2025

ED दफ्तर में पेश नहीं होंगे चैतन्य बघेल, पूर्व सीएम भूपेश ने बताई वजह

भिलाई : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 10 मार्च को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, बेटा चैतन्य बघेल सहित कांग्रेस के कई नेताओं के घर पर दबिश दी थी। इस दौरान शहर के कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी। वहीं, खबर ये भी आई थी कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने 15 मार्च को तलब किया है। कहा जा रहा था कि आज चैतन्य ईडी के सामने पेश हो सकते हैं। लेकिन अब भूपेश बघेल ने सभी कयासों को विराम दे दिया है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि चैतन्य को कोई नोटिस नहीं मिला है। नोटिस मिलता तो जरूर जाते। उन्होंने चैतन्य को ईडी का नोटिस मिलने को लेकर कहा कि ED मीडिया हाइप क्रिएट करने का काम करती है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 10 मार्च को भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के ठिकानों के साथ साथ 14 जगहों पर दबिश दी थी छापे के बाद यह बात सामने आई थी कि भूपेश बघेल के आवास पर भारी मात्रा में कैश पाए जाने के बाद ईडी ने नोटों की गिनती के लिए ईडी दो कैश गिनने वाली मशीनें भी बुलवाई थीं। वहीं, ईडी की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरे घर से सिर्फ 33 लाख रुपए मिले थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -