दुर्ग : भिलाई निवासी जम्मू कश्मीर के एक नामी स्कूल के प्रिंसिपल सचिन शुक्ला ने अपने साथी पड़ोसी अवनीश कुमार के साथ मिलकर भिलाई के पत्रकार लाभेश घोष से गाली-गलौज और मारपीट की है, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने एक इंसान होने का फर्ज निभाया और बेजुबान को मारने से रोका. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.
दीनदयाल कॉलोनी, जुनवानी रोड, भिलाई निवासी पशुप्रेमी पत्रकार लाभेश ने बताया कि जब स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में पशु क्रूरता के खिलाफ उसने आवाज उठाई तो सचिन शुक्ला ने उनसे न केवल गाली-गलौज की, बल्कि मोबाइल छीनने के साथ शारीरिक हमला भी किया. उन्होंने कई मुक्के मारे और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. साथ ही सरेआम अपमानित किया. इन सब में उनका साथ उनके पड़ोसी और मित्र अवनीश कुमार ने दिया.
इस मामले में स्मृति नगर चौकी पुलिस ने BNS की धारा 296, 115(2) और 3(5) के तहत जीरो में मामला दर्ज किया है. इस घटना से भिलाई के पत्रकारों में आक्रोश है. उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.