Thursday, October 23, 2025

KORBA : थाना प्रभारी लाइन अटैच, ट्रांसपोर्टर हत्या मामले में 16 आरोपियों ने किया सरेंडर

कोरबा : जिले में 20-25 लोगों ने मिलकर एक ट्रांसपोर्टर को मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार रात कोयला परिवहन को लेकर दो गुटों के बीच हिंसा हुई। घटना में रोहित जायसवाल (36) पर विरोधी गुट ने धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मामला पाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, SECL सरायपाली के बुडबुड खदान में वर्चस्व को लेकर लड़ाई हुई और बढ़ते-बढ़ते हिंसा का रूप ले लिया। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने पाली बंद का ऐलान किया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। मौके पर पुलिस बल तैनात किए गए है।

आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। युवराज तिवारी को नया थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि दर्री थाना प्रभारी का कार्यभार ललित चंद्रा को सौंपा गया है। वहीं 16 आरोपियों ने खुद थाने आकर सरेंडर किया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -