दुर्ग : साइंस कॉलेज के सामने वाय सेप ब्रिज के पास बने प्रवेश द्वार को एक ट्रक चालक ने टक्कर मारकर तोड़ दिया। ट्रक इतने स्पीड में था कि उसने पहले सड़क किनारे रखे बड़े बोलडर में टक्कर मारी। इसके बाद लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए प्रवेश द्वार को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दुर्घटना रात करीब 1 बजे की है। एक ट्रक भिलाई से दुर्ग की तरफ माल लोड करके आ रहा था। वो वाय सेप ब्रिज से दुर्ग के लिए नीचे उतरा। उसकी स्पीड काफी अधिक थी। अचानक ट्रक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और उसने ट्रक को सीधे प्रवेश द्वार से टक्करा दिया।