Thursday, October 23, 2025

थाना अकलतरा क्षेत्र में जुआ खेलने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अकलतरा, थाना अकलतरा पुलिस को मुखबीर सूचना मिला कि थाना अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार अमरैया लीलागर नदी किनारे पर रूपयें पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपीगण 01. राकेश शर्मा उम्र 31 वर्ष साकिन कोटमीसोनार 02. गुलाब यादव उम्र 35 वर्ष साकिन कोटमीसोनार 03. चन्द्रशेखर पाठक उम्र 35 वर्ष साकिन कोटमीसोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा को जुआ खेलते पाया गया जिसके कब्जे से 02 नग मोबाईल, 02 नग मोटर सायकल नगदी 32630/रू एवं 52 पत्ती तास बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 109/2025 धारा जुआ अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया।

मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 20 अप्रैल को

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू , विशेष टीम निरी.सागर पाठक, सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, आर. गिरीश कश्यप, आनंद , शहबाज, विशाल एंव थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -