जगदलपुर, 6 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर जगदलपुर भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज और पार्टी ध्वज को सम्मानपूर्वक फहराया गया। इसके पश्चात सांसद महेश कश्यप ने भाजपा स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं और पार्टी की सिद्धांतों एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
सांसद ने इस मौके पर उपस्थित जनों को रामनवमी के पावन पर्व की भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।
कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा।



