सक्ति, 06 अप्रैल 2025।“The FITT INDIA” मिशन के अंतर्गत आज दिनांक 06 अप्रैल 2025 को “Sunday On Cycle” कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती श्री मनीष कुंवर, रक्षित निरीक्षक श्री उमेश राय, निरीक्षक श्री अमित सिंह, सहित जिला पुलिस बल सक्ती के अधिकारी एवं कर्मचारीगण साइकिलों के साथ शामिल हुए।
सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्ति नगर में साइकिल रैली निकालते हुए लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए साइकिल चलाने के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को फिट रहने, पर्यावरण संरक्षण और दैनिक जीवन में व्यायाम को शामिल करने का संदेश देना था।
“Sunday On Cycle” अभियान के माध्यम से पुलिस विभाग ने यह स्पष्ट किया कि वह ना केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय है, बल्कि समाज के स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए भी प्रतिबद्ध है।



