Friday, October 24, 2025

सक्ती में सट्टा खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और नगद रकम जब्त

सक्ती (छ.ग.)। थाना सक्ती क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 05 निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने सट्टा-पट्टी लिखने और व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा संचालन करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नगद रकम, मोबाइल फोन और सट्टा संबंधित सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी सुदामा श्रीवास पिता छेदीलाल श्रीवास (उम्र 40 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 05, सक्ती अपने घर के सामने सट्टा-पट्टी अंक लिख रहा था और व्हाट्सएप नंबर 9407942517 के माध्यम से सट्टा का संचालन कर रहा था। यह कार्रवाई 7 अप्रैल 2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रा.पु.से.) और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।

सूचना मिलने पर सक्ती पुलिस टीम ने रेड डालकर मौके से आरोपी को पकड़ा, जबकि कुछ अन्य सट्टा खेल रहे लोग पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -