Friday, October 24, 2025

CG News : बाथरूम में खुद को बंद कर छात्रा ने लगाई आग, सुसाइड से परिजन सदमे में

खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से नाबालिग छात्र-छात्राओं द्वारा आत्महत्या करने के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। छोटी-छोटी बात पर बच्चे मौत को गले लगा रहे हैं। नाबालिग बच्चों द्वारा उठाए जा रहे खौफनाक कदम से परिजन में हैरान है। लगातार सामने आ रहे आत्महत्या के मामलों के बीच एक और छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर सामने आई है। यहां खैरागढ़ में एक 11वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार, 11वीं कक्षा की छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में छात्रा की मौत हो गई। छात्रा ने घर के बाथरूम में जाकर खुद को आग लगा ली, जब तक परिजन पहुंचते छात्रा की मौत हो चुकी थी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही खैरागढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, छात्रा काफी ज्यादा मानसिक तनाव में थी और शायद इसी वजह से उसने ये खौफनाक कदम उठाया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -