कोरबा जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोंदरो में मां-पुत्र ने एक साथ बैठ पहले जमकर मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन किया, तद्पश्चात हुए आपसी विवाद और मारपीट की घटना में दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस घटना में माँ की मृत्यु हो गई, वहीं पुत्र का उपचार जारी है। घटना जानकारी होने पर डायल 112 को सूचित किया गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला की मृत्यु हो गई वहीं युवक का उपचार जारी है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
- Advertisement -



