Thursday, October 23, 2025

अपराध क्र. 122/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट

’’अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री रखने वाला आरोपी डाम्बुदेर उर्फ डमरू लाल पटेल पिता दिनेश कुमार पटेल उम्र 25 वर्ष सा सिंघनसरा थाना सक्ती जिला सक्ती 61 नग प्रत्येक में 180 एम एम एल भरी कुल जुमला 10.980 एम एल किमती 4880 रू0 के साथ किया गिरफ्तार।
’’थाना सक्ती पुलिस की कार्यवाही
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब, जुआ एवं गांजा बिकी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा था जिसके परिपालन में दिनांक 16.04.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति कपडे के झोला में भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु अपने कब्जे में रखा कर पैदल बुधवारी बाजार की ओर जा रहा है कि सूचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रापुसे) एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शक्ति श्री मनीष कुंवर को सूचना के बारे में अवगत कराकर कुशल दिशा निर्देशन प्राप्त होने पर बुधवारी बाजार दुल्हन साडी शोरूम के पास एक व्यक्ति मिला जिससे नाम पता पूछने पर ग्राम सिंघनसरा निवासी डाम्बुदेर उर्फ डमरू लाल पटेल पिता दिनेश कुमार पटेल उम्र 25 वर्ष सा सिंघनसरा थाना सक्ती जिला सक्ती के कब्जे से 61 नग प्रत्येक में 180 एम एम एल भरी कुल जुमला 10.980 एम एल किमती 4880 रू0 को रखा गया गया जिसे शराब रखने के संबंध में कागजात पेश करने नोटिस देने पर आरोपी द्वारा कोई कागजात नही होना बताने पर आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी डाम्बुदेर उर्फ डमरू लाल पटेल पिता दिनेश कुमार पटेल उम्र 25 वर्ष सा सिंघनसरा थाना सक्ती जिला सक्ती को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सउनि लालाराम खुंटे, प्र. आर. 50 उमेश साहू, आर. 142 घनश्याम टण्डन की महत्वपूर्ण भूमिका रही

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -