Wednesday, January 14, 2026

आतंकी हमले से 1 दिन पहले पहलगाम में था ये टीवी कपल, वादियों में मना रहा था छुट्टी, अटैक के बाद कही ये बात

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सिर्फ भारत को ही नहीं दुनियाभर को दहला दिया है। इस हमले को लेकर बॉलीवुड और टीवी कलाकारों में भी नाराजगी है। सोनू सूद से लेकर अक्षय कुमार तक, कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए आतंकियों की इस कायराना हरकत को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। कई टीवी स्टार्स ने भी इस हमले को लेकर गुस्सा जाहिर किया।  दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी अपने पति शोएब इब्राहिम और परिवार के साथ पहलगाम में छुट्टियां मना रही थीं। कपल को जैसे ही इस हमले का पता चला, वो चिंतित हो उठे और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह ठीक हैं सुरक्षित हैं।

शोएब इब्राहिम ने दिया अपडेट

दीपिका और शोएब ने पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए भयानक आतंकवादी हमले के बाद बताया कि वे सुरक्षित हैं। पोस्ट शेयर करते हुए शोएब इब्राहिम ने लिखा- ‘नमस्कार दोस्तों, आप सभी हमारी सेफ्टी के लिए चिंतित थे… हम सब सुरक्षित हैं ठीक हैं, आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए और हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए… आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।’

दीपिका-शोएब मना रहे थे छुट्टियां

दीपिका और शोएब के फैंस उन्हें लेकर इसलिए भी परेशान थे, क्योंकि टीवी का ये स्टार कपल लगातार सोशल मीडिया पर वादियों से अपनी तस्वीरें-वीडियो पोस्ट कर रहा था। हाल ही में दोनों ने पहलगाम की सैर का भी वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह खूबसूरत वादियों की झलक दिखाते दिखे। ऐसे में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दीपिका-शोएब के फैंस चिंतित हो उठे। कई ने कपल के पोस्ट्स पर कमेंट करते हुए उनके हाल के बारे में जानना चाहा।

पहलगाम में क्या हुआ?

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला किया गया। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों ने हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अब भी घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। मरने वालों में भारतीय मूल के 2 विदेशी नागरिकों की भी जान गई है। आतंकियों ने पर्यटकों पर 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग की। दोपहर 2.30 बजे 2-3 की संख्या में आतंकी पहुंचे और उन्होंने सैलानियों के आइडेंटिटी कार्ड देखना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। स आतंकी हमले से देशभर में हड़कंप मच गया है और पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत देश के तमाम बड़े नेताओं ने इस घटना की निंदा की है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -