कोरबा कोरबा अंचल के टी.पी. नगर क्षेत्र में यातायात की समस्या को देखते हुए स्टेडियम से लेकर सीएसईबी चौराहा वाले मुख्य मार्ग पर रोड डिवाइडर की व्यवस्था कराई जा रही है। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही आसपास में सडक को घेर कर रखे गए कबाडनुमा वाहनों और अन्य अवरोधक को हटाने की कार्यवाही की जा रही हैं। उक्त स्थान से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि इस इलाके में मुख्य सडक के काफी हिस्से को कब्जा कर लिया गया है और यहां पर ब्रेकडाउन गाडीयो के अलावा कई तरह से अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐसी स्थिति में सामान्य आवागमन को लेकर दिक्कतें पैदा हो रही है। कई बार ऐसे मामलों में यातायात पुलिस और नगर निगम की ओर से कार्यवाही भी की गई, लेकिन इसके बावजूद हालात जस के तस रहे।
इसलिए समस्या के स्थाई समाधान के लिए इस रास्ते पर रोड डिवाइडर की व्यवस्था करने की योजना बनाई गई और इस पर काम शुरू कर दिया गया। नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, ट्रांसपोर्ट नगर जोन कमिश्नर, यातायात पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मनोज राठौर सहित अन्य ने शुरुआती दिवस को इस काम का जायजा लिया। बताया गया कि रोड डिवाइडर के निर्माण पर नगर पालिक निगम के द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। सीमित अवधि में इस काम को पूरा किया जाना है। कहा जा रहा है कि इस मार्ग पर रोड डिवाइडर बन जाने से वाहनों को आने-जाने में अलग-अलग विकल्प मिलेंगे और पहले की तरह अनावश्यक परेशानियां पेश नहीं आएगी।
वाहनों के सुचारू संचालन से इस रास्ते पर पहले जैसी तस्वीर भी पेश नहीं आएगी जैसा कि यहां पर ब्रेकडाउन वाली गाडिय़ों को खड़ी करने के साथ और दूसरी अनुपयोगी सामग्रियों को रख दी जाती थी। नगर निगम और यातायात पुलिस की ओर से कहा गया है कि अगर ऐसी कोई हरकत होती है तो उसे पर त्वरितकार्यवाही होगी। दूसरी ओर कोरबा शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था से जुड़ी शिकायत दूर करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। 2 दिन में ट्रांसपोर्ट नगर, राताखार बायपास और सीएसईबी रोड पर अभियान चलाते हुए दुपहिया चार पहिया और भारी वाहनों पर एक्शन लिया गया, जिन्हें अवैध रूप से नो पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया गया था। ऐसी गाडिय़ों को लॉक करने के साथ अर्थदंड वसूला गया।