Thursday, January 29, 2026

KORBA : फुलसरी गांव में जंगली सुअर के हमले से 56 वर्षीय ग्रामीण की दर्दनाक मौत, इलाके में फैली दहशत

कोरबा : जिले के ग्राम फुलसरी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। गांव के ही 56 वर्षीय बंधु राम कंवर पिता नोहरी कंवर की जंगली सुअर के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वे रोजाना की तरह सुबह काम के सिलसिले में गांव के पास स्थित जंगल गए थे।

जोगिन जंगल (कक्ष क्रमांक P-1116) में हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंधु राम कंवर शनिवार सुबह गांव के पास जोगिन जंगल (कक्ष क्रमांक P-1116) में गए थे। इसी दौरान जंगल में घात लगाए बैठे एक जंगली सुअर ने उन पर अचानक हमला कर दिया। सुअर ने उन्हें बुरी तरह घायल कर काफी दूर तक घसीटा। गंभीर चोटों के चलते घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जब तक ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -