जगदलपुर, जेसीआई जगदलपुर सिटी द्वारा 2025 की नवीन कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह होटल अविनाश इंटरनेशनल जगदलपुर में आयोजित किया गया।जिसमें कई गणमान्य अतिथि, जेसीआई सदस्य, सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख और शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस समारोह में सीए प्रतीक चिखलिकर को अध्यक्ष और सीए गौरव डोडिया को सचिव के रूप में शपथ दिलाई गई। इनके साथ 2025 की पूरी कार्यकारिणी ने भी पदभार संभाला।
मुख्य अतिथि महापौर संजय पाण्डे एवं श्री आकाश श्रीश्रीमाल नगर पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दोनों अतिथियों ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।अपने संदेश में साइबर क्राइम पर जागरूकता एवं शहर को स्वच्छ रखने पर प्रेरित किया।
स्थानीय संगठन संचालन समिति 2025 इस प्रकार है।
– चेप्टर इंचार्ज: पीयूष हेलिवाल
– मार्गदर्शक व सलाहकार: अनिल राव माद्दी
– अध्यक्ष: सीए प्रतीक चिखलिकर
– सचिव: सीए गौरव डोडिया
– कोषाध्यक्ष: अपुल जैन
– उपाध्यक्ष (ग्रोथ): नितिन खत्री
– उपाध्यक्ष (स्वास्थ्य और फिटनेस): डॉ. नरेंद्र लाहोटी
– उपाध्यक्ष (प्रशिक्षण और व्यापार): दिलीप शुक्ला
– ग्रेस्टर: राघव हेमानी
– जनसंपर्क अधिकारी: नितेश सिंह चौहान
कार्यक्रम के दौरान जेसीआई जगदलपुर ने इंस्टाग्राम पेज को लॉन्च किया एवं कार्यक्रम में श्याम सोमानी, भंवर बोथरा, श्रीपाल जैन, हनुमंत राव, विवेक सोनी, मनीष मूलचंदानी, जयंत नायडू, चंद्रेश चांडक के साथ शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के स्थापना अधिकारी, निलेश चंद एवं कार्यक्रम निदेशक * नितिन खत्री उपस्थित रहे।
मालूम हो की यह आयोजन जेसीआई जगदलपुर सिटी की युवा नेतृत्व को सशक्त करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।

