कोरबा। आज जैन धरोहर दिवस के अवसर पर श्री निर्मल कुमार जैन सेठी जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर, कोरबा में विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में जैन मिलन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन, श्री ओमप्रकाश जैन, श्री नेमीचंद जैन, श्री जयकुमार जैन, डॉ. प्रिंस जैन, श्री पंकज जैन, श्री अनिल जैन, श्री अशोक जैन, श्री अखिलेश जैन, श्री भागचंद जैन, श्री शीलचंद जैन, श्रीमती रेणु नारद और श्रीमती ममता जैन ने सेठी जी के व्यक्तित्व और उनके समाज के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए जैन मंदिर के जीर्णोद्धार, जैन धर्म शोध के लिए स्कॉलरशिप और जैन समाज के उत्थान हेतु किए गए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
महिला मंडल और जैन मिलन समिति कोरबा द्वारा छायाचित्र अनावरण और दीप प्रज्वलन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मनीष जैन ने किया और बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।



