Thursday, October 23, 2025

राज्यपाल के नाम से जारी किया था फर्जी पत्र, 5 साल बाद आरोपी MP से गिरफ्तार, कस्टडी के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस हुई रवाना

रायपुर : छत्तीसगढ़ की पूर्व राज्यपाल अनुसुईया उइके के कार्यकाल के दौरान राजभवन में हुई एक जालसाजी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। करीब 5 साल बाद मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा पुलिस ने आरोपी अजय वर्मा उर्फ अजय रामदास को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे लेने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस रवाना हो गई है।

बता दें कि सितंबर 2019 में छत्तीसगढ़ की तत्कालीन राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uikey) के दस्तखत (Signed) के साथ एक फर्जी पत्र वायरल हुआ था, जिसमें बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त की बातें लिखी गई थीं। इस पत्र के वायरल होने के बाद अनुसुईया उइके के निर्देश पर विशेष सचिव ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन थाने में तत्काल एफआईआर दर्ज कर इसकी जांच की जा रही थी, वहीं अब इस मामले में आरोपी को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है, जिसे लेने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस छिंदवाड़ा रवाना हो गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -