चंडीगढ़/हरियाणा। वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है, जिससे मामले की जांच पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच हरियाणा सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा और उनके स्थान पर ओम प्रकाश सिंह को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
ओम प्रकाश सिंह 1991 बैच के IPS अधिकारी हैं और इस साल 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं। दिवंगत अधिकारी की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार ने DGP शत्रुजीत कपूर के हटाए जाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ान बनाए रखी है। पहले ही रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया को हटाया गया और उन्हें नई पोस्टिंग नहीं दी गई है।
आज सुबह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चंडीगढ़ में अमनीत कुमार के सरकारी आवास पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। उनके साथ पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा और सिरसा सांसद कुमारी सैलजा भी मौजूद थे। दोपहर में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी शोक जताने पहुंचेंगे।
परिवार और अनुसूचित समाज की ओर से बनाई गई 31 सदस्यीय कमेटी ने महापंचायत कर 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जो आज समाप्त हो रहा है। कमेटी ने आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
इस बीच, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 17 अक्टूबर को सोनीपत में प्रस्तावित प्रधानमंत्री दौरा रद्द करने के बाद अपना दिल्ली दौरा भी कैंसिल कर दिया। सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले परिवार को मनाने पहुंचे और मुख्यमंत्री से 40 मिनट तक मीटिंग की। बैठक के बाद अठावले ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों पर कार्रवाई होगी, लेकिन पहले पोस्टमॉर्टम कराना आवश्यक है।