Saturday, October 25, 2025

जांजगीर चाम्पा पुलिस की सराहनीय पहल अलग-अलग जिला क्षेत्रो से 115 नग गुम मोबाइल को खोज निकाला, जिसकी कीमत करीबन 15 लाख रुपये

➡ इसी तारतम्य में उपस्थित लोगो को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सायबर क्राईम एवं सायबर फ्राड से संबंधित जानकारी देते हुए इससे बचाव का उपाय एवं उसकी उपयोगिता के बारे तथा महिला सुरक्षा संबंधित जानकारी दिया गया गुम/चोरी हुए मोबाईल फोन को बरामद करने के दौरान साइबर टीम द्वारा तकनीकी विश्लेशण कर वर्तमान में चला रहे मोबाईल धारक से गुम होने या चोरी की मोबाईल उसके द्वारा चलाये जाने की जानकारी देकर उसे सायबर सेल जांजगीर चाम्पा में जमा कराने कहने पर मोबाईल धारक द्वारा मोबाईल फोन को बंद भी कर दिया जाता था। जिस पर साइबर टीम द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाईल धारक को तस्दीक कराकर उनसे मोबाईल फोन बरामद कर थाने में जमा कराया जाता था। उसके पश्चात् अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से मोबाईल फोन को कुरियर के माध्यम से मंगाया गया है। इस दौरान कुछ मोबाईल धारको को गुम मोबाईल चलाये जाने के बारे में बताये जाने पर स्वयं से भी कुरियर कराया गया है।

⏩ जांजगीर चाम्पा पुलिस समस्त जनता से अपील करती है, कि मोबाईल फोन गुम/चोरी होने की स्थिति में तत्काल ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। तथा जागरूक रहकर ही किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।

⏩ मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, प्र.आर. विवेक सिंह, आर. सिदार सिंह पैकरा, आनंद किशोर सिंह, विशाल कौशिक, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, श्रीकांत सिंह, शाहबाज अहमद, हजारी लाल मेरसा, महिला आर. दिव्या सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -