पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जांजगीर-चाम्पा पुलिस जांजगीर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित बचाव के लिए जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में यातायात जन- जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 12.07.2025 को यातायात
पुलिस द्वारा थाना अकलतरा क्षेत्र के लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल अकलतरा में तथा थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बनारी में यातायात एवं सायबर अपराध के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकगणों एवं छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं राहवीर योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राहवीर योजना एक स्वैच्छिक नागरिक सहायता कार्यक्रम है, इसमें कोई भी व्यक्ति जो दुर्घटना के बाद घायल को सुरक्षित नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाता है तो उसे 25 हजार रूप्यें तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। योजना का यह भी उद्वेश्य है कि ऐसे नागरिकों को किसी तरह से कानूनी कार्यवाही या पूछताछ का सामना न करना पड़े, इसके साथ साथ यातायात नियमों के संबंध में तथा सायबर अपराधो के संबंध में छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई गया।
उपरोक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में निरीक्षक सुभाष चैबे, निरीक्षक लालन पटेल, प्रआर अनुराग सिंह, आरक्षक चन्द्रशेखर ओग्रे, छोटेलाल अगजल्ले का सराहनीय योगदान रहा।

